मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 70वीं बटालियन के कमांडेंट अतुल कार्की के दिशा निर्देश पर बी कंपनी रमपुरवा के कमांडर इंस्पेक्टर बिरसा कश्यप व अन्य जवान , निशानगढ़ा रेंज के बन दरोगा रामसुख यादव व अन्य जवान के साथ संयुक्त गस्ती दल ने 05 नेपाली नागरिकों को बन्य जीव का अबैध शिकार जिसमे जलीय जीव कछुवा 01, छोटी मछली 8.5 किलोग्राम (मृत) के मामले में पकड़ कर न्यायलय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियुक्तों के नाम राम बहादुर थारू, सुनीता चौधरी,सुन्दरी चौधरी महिमा थारू व राजकुमारी थारू है।