भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल मतदान संपन्न हुआ। कहीं से भी को अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सुबह 7 बजे से मतदान मतदान शुरू हो गई थी। शाम 6 बजे तक सभी बूथों पर मतदान हुआ। कुल 53.09 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। सुरक्षा के दृष्टि हर मतदान केंद्रों पर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जहां पर पुलिस के साथ ही साथ केंदीय बल के जवानों की तैनाती की गई थी।
लगभग सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। सुबह के समय मौसम ठंडा रहने के कारण बूथों पर वोट डालने के लिए भीड़ रही। लेकिन जैसे जैसे भगवान भास्कर ने अपना रुद्र रूप धारण करना शुरू किया तो वैसे-वैसे बूथों पर से भीड़ कम हो गई। चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर के समय लोग निकलना उचित नहीं समझें। लेकिन फिर भी एक-दुक्का लोग मतदान के लिए बूथों पर पहुंचते रहें।
हालांकि 3 बजे के बाद फिर से फिर मतदान जोर पकड़ने लगा था। वहीं शाम 4 बजे के बाद काफी संख्या में लोग बूथों पर पहुंचे तो उनको कतार लगानी पड़ी। सुबह के 9 बजे की बात करें तो भदोही विधानसभा में 13.35, ज्ञानपुर विधानसभा में 12.64, औराई विधानसभा में 13.52 कुल मिलाकर भदोही जिले में 13.17 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। जबकि प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा में 12.22 व हंडिया विधानसभा में 12.31 प्रतिशत वोट पड़े थें। भदोही लोकसभा सीट पर कुल मिलाकर 12.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। जहां 11 बजे तक भदोही विधानसभा में 26.75, ज्ञानपुर विधानसभा में 25.30, औराई विधानसभा में 27.22 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके थे। जिले में 26.42 फीसदी वोट डाले गए थे। वहीं प्रतापपुर विधानसभा में 24.41, हंडिया विधानसभा में 23.97 फीसदी वोट डाले गए थे। जबकि लोकसभा क्षेत्र में कुल 25.53 प्रतिशत तक मतदान हुआ था। उसके बाद बढ़ी धूप का असर मतदान पर दिखा। दोपहर एक बजे तक भदोही विधानसभा में 37.02, ज्ञानपुर विधानसभा में 35.62, औराई विधानसभा में 38.15 प्रतिशत वोट डाले गए। जनपद में एक बजे तक कुल 36.93 फीसदी वोट डाले। वहीं प्रतापपुर विधानसभा में 34.42, हंडिया विधानसभा में 34.02 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 35.85 फीसदी वोट डाले गए। औराई विधानसभा मतदान में सबसे आगे चल रहा था। मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन विभिन्न बूथों पर पहुंचे। उनके द्वारा बूथों का निरीक्षण कर मत कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सायं के तीन बजे भदोही विधानसभा में 43.65, ज्ञानपुर विधानसभा में 41.78, औराई विधानसभा में 45.26 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। जनपद में कुल 43.56 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार किया। जबकि प्रतापपुर विधानसभा में 41.68, हंडिया में 39.75 फीसदी मतदान हुआ था। कुल 42.42 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। शाम 5 बजे भदोही विधानसभा में 51.72, ज्ञानपुर विधानसभा में 50.16, औराई विधानसभा में 53.79 फीसदी वोट पड़े। वहीं भदोही जनपद में कुल 51.89 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जबकि प्रतापपुर विधानसभा में 49.90 व हंडिया विधानसभा में 47.89 प्रतिशत मतदान किया गया। भदोही लोकसभा सीट के लिए सायं पांच बजे तक कुल 50.69 मत पड़े थे। जबकि शाम 6 बजे तक भदोही विधानसभा में 54.20, ज्ञानपुर विधानसभा में 52.67, औराई विधानसभा में 56.86 फीसदी मतदान हुआ। जनपद में कुल 54.31 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। जबकि प्रतापपुर विधानसभा में 52.27 व हंडिया विधानसभा में 50.26 फीसदी वोट डाले गए। कुल मिलाकर भदोही लोकसभा सीट के लिए शाम 6 बजे तक 53.09 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इनसेट
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा जोश
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में काफी जोश दिखा। कोई अपने माता-पिता के साथ अपने नजदीकी बूथों पर वोट डालने पहुंचे तो किसी ने खुद बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार वोट डालने वाले ऐसे युवाओं ने अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ बूथ के बाहर सेल्फी ली और उसको सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड किया। उन्होंने इसके माध्यम से उन लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जो अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किए थें। शारिक ओबैदुल्ला जो कि 18 वर्ष के है। उन्होंने भी पहली बार मतदान किया। वें सुबह के समय अपने माता-पिता के साथ अपने नजदीकी बूथ मदर हलीमा पब्लिक स्कूल पहुंचे और मतदान किया। जबकि नगर के जमुनीपुर कालोनी निवासी 19 वर्षीय फुजैल अंसारी ने कालोनी में बनाए गए बूथ पर पहली बार मतदान किया। दोनों ही युवाओं का मतदान को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। मतदान करने के बाद वें काफी खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को साझा किया।
इनसेट
पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत भर्ती
पीठासीन अधिकारी नुरुल हसन की ड्यूटी औराई विधानसभा के बूथ संख्या 184 कठारी में लगाई गई थी। जो शुक्रवार की शाम पोलिंग पार्टी के साथ वहां पहुंच गए थे। शनिवार की अलसुबह लगभग 4:00 बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर व शुगर लो हो गया था। जिन्हें उपचार के लिए औराई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। एमबीएस अस्पताल में वें भर्ती हैं जिनका इलाज वहां पर चल रहा है।
इनसेट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान
भदोही जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने मतदान केंद्र प्राथमिक स्कूल केशवपुर सरपतहां ज्ञानपुर के बूथ संख्या 357 में मतदान किया। इस दौरान मतदान करने बूथ पर आए लोगों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने शेष मतदाताओं को मतदान करने की अपील भी किया।
इनसेट
सरायकंसराय के मतदाताओं ने किया बहिष्कार
भदोही विधानसभा के अभोली ब्लॉक के सरायकंसराय गांव के बूथ संख्या 35 व 36 के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांव में अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर पहले से ही उनके द्वारा मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी गई थी। हालांकि मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह गांव में पहुंचे। ग्रामीण अपने घरों के अंदर कैद रहे। डीईओ ने बताया कि ग्रामीणों से पहले ही मतदान करने की अपील की गई थी। लेकिन पता चला है कि कुछ लोग ग्रामीणों को बरगला रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं हरदुआ गांव में बहिष्कार के बीच 7 वोट डाले गए।
इनसेट
बूथ संख्या 348 पर खराब हो गई थी इवीएम
ज्ञानपुर विधानसभा के कावल गांव में स्थित बूथ संख्या 348 की ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। जिसकी सूचना पीठासीन अधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट उस बूथ पर पहुंचकर ईवीएम मशीन में आई खराबी को दुरुस्त कराने में लग गए। तब तक मतदान रुका रहा। आधे घंटे बाद खराबी को ठीक कर लिया गया और उसके बाद मतदान शुरू हो गया।
इनसेट
विधायक ने परिवार के साथ किया मतदान
भदोही विधानसभा के विधायक जाहिद बेग नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित मदरसा प्राइमरी इस्लाह में बनाएं गए मतदान स्थल पर अपनी पत्नी, पुत्री व पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। जहां पर सभी ने मतदान किया। उसके बाद विधायक जाहिद बेग परिवार के साथ बूथ से बाहर निकलें और अंगुली पर लगी स्याही को दिखाते हुए फोटो खिंचवाई। उन्होंने इसके जरिए अभी तक जिन लोगों ने मतदान नहीं किया था। उनको मतदान करने की अपील की।
इनसेट
दुल्हन विदाई से पहले पहुंची बूथ पर दिया वोट
औराई विधानसभा के ग्राम पंचायत रजईपुर की मालती देवी की शादी 24 मई को रात्रि में हुई थी। 25 मई दिन शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान होना था। शादी के बाद मालती की विदाई भी शनिवार को थी। सुबह के समय मालती देवी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने नजदीकी बूथ पर पहुंची। जहां पर उन्होंने अपना वोट डाला उसके बाद परिजनों द्वारा दुल्हन की विदाई ससुराल के लिए की गई।
इनसेट
पिंक बूथ पर महिलाओं व युवतियों ने ली सेल्फी
फिलहाल मतदान को लेकर हर वर्ग में उत्साह दिखा। लेकिन जितना उत्साह महिलाओं और युवतियों में पिंक बूथ को लेकर दिखाई दिया। उतना उत्साह कहीं और सामने नजर नहीं आया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी विधानसभाओं में पिंक बूथ बनाए गए थें। जहां पर मतदान करने के लिए महिलाओं और युवतियों की लंबी लाइन लगी रही। वहीं मतदान करने के बाद महिलाओं और युवतियों ने अपने अंगुली पर लगे स्याही का निशान दिखाकर वहां पर बने सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेकर मतदान के उत्सव को साझा किया।