March 19, 2024

  महसी/बहराइच। महसी क्षेत्र के बौंडी सिलौटा घाघरा नदी के कछार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाओ व राहत कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से तहसील महसी के बौंडी में मेगा माकड्रिल का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी एनडीआरएफ कमांडर अजय सिंह की मौजूदगी में सिलौटा घाट पर मॉकड्रिल किया गया जिसमें एनडीआरएफ के जवानों ने व एसडीआरएफ की टीम ने घाघरा नदी में मोटर बोट से कूदकर नदी के अंदर प्रवेश करते हैं और चिल्लाते हैं बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर मौजूद ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं लेकिन एनडीआरएफ की टीम द्वारा उनको बचाकर बाहर लाते हैं और एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है यह सब देख रहे ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाते कुछ देर बाद जानकारी होती है की बाढ़ से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं जानवर को कैसे बचाना है इसका भी डेमो किया गया जिसमें बाढ़ में डूब रही बकरी को एनडीआरएफ की टीम द्वारा निकाला गया तथा डूबे हुए व्यक्ति को गैस सिलेंडर लगाकर नदी की सत्यता जाकर दिखाया गया बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिला अधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य यह है कि हम वास्तविक आपदा आने से पूर्व ही उन परिस्थितियों का सामना करते हुए राहत और बचाव कार्यों को संपन्न कराकर अपनी तैयारियों को परख ले उन्होंने कहा की सभी विभागों द्वारा मॉकड्रिल के लिए बेहतर तैयारी की गई है उन्हें विश्वास है कि यदि वास्तविक आपदा जैसी कोई परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं तो सभी विभाग बेहतर कार्य कर सकेंगे।                              मॉकड्रिल की पटकथा के अनुसार घटनास्थल सिलौटा घाट में नेपाल राष्ट्र से पानी आने के कारण बाढ़ से गांव में पानी भर जाता है ऐसी परिस्थितियों में सबसे पहले एनडीआरएफ व एसएसबी पीएसी के जवानों द्वारा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से लोगों को आगाह किया जाता है की इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है परंतु आप लोग घबराए नहीं सभी पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए पूरा जिला प्रशासन मौजूद है   मां के दिल की मुख्य विशेषता यह रही की बाढ़ के पानी से डूबते हुए दो व्यक्तियों को सुरक्षित बचाने का अभ्यास किया गया सिलौटा घाट पर दो व्यक्तियों के वाह के पानी में दुबले का दृश्य देखते ही नाउ मेगा फोन लाइफ जैकेट लाइव बाय स्ट्रेचर सेफ्टी हेलमेट बॉडी प्रोटेक्टर इत्यादि जीवन रक्षक उपकरणों के साथ मौजूद 11 वीं एनडीआरएफ टीम पीएससी एसएसबी बटालियन ने रिलीफ रेस्क्यू टीम ने मोटर बोर्ड से नदी में जाकर बाढ़ के पानी से संघर्ष कर रहे दोनों व्यक्तियों को मोटर बोट पर सवार किया और पूरी तत्परता के साथ उन्हें किनारे पर लेकर आए पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित किनारे पर लाकर सर्वप्रथम उन्हें प्राथमिक चीट में देते हुए स्ट्रेचर पर रखकर घटनास्थल पर मौजूद एंबुलेंस तक ले गए सभी जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस पर मौजूद चिकित्सकों ने तत्काल पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर जरूरी चिकित्सा देते हुए घायल व्यक्ति को चिकित्सा की ओर रवाना कर दिया।       एनडीआरएफ टीम की अगुवाई में मॉक ड्रिल संपन्न हुआ l अपर जिलाधिकारी ने उसके पश्चात रामलीला मैदान में पहुंचकर वृक्षारोपण किया तथा विभागीय अधिकारियों के साथ वहां पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया पश्चात 20 लोगों को बाढ़ राहत किट का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *