बिजनौर । थाना कोतवाली शहर की पुलिस चौकी बेगावला क्षेत्र में मामा एवं उसके बेटों ने दो भांजों पर चाकू से वार कर दिया। जिसमें एक भांजे की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना कोतवाली शहर की बेगवाला इलाके में बुधवार की देर शाम भूरे 27 वर्ष पुत्र इस्तेखार एवं उसका भाई जावेद 24 वर्ष पुत्र इस्तेखार का अपने मामा इकबाल एवं उसके बेटों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की इकबाल एवं उसके बेटों ने दोनों सगे भाइयों पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर दिया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां भूरे की मौत हो गई। तथा जावेद की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार भूरे की ममेरी बहन की शादी चंद्रपुरी में हुई थी। तीन दिन से लड़की को ससुराल भेजने और न भेजने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो रहा था। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि मामा और भांजों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें एक की मौत हो गई है। तथा मृतक की ममेरी बहन को यह लोग ससुराल भेजना चाहते थे। वह लोग ले नहीं जा रहे थे। इस बात में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही हैं और कानूनी कार्यवाही शुरू कर मामले की छानबीन की जा रही है।