भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त मा0 पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता ने क्षेत्र में निकलकर विभिन्न क्षेत्रों व मतदान केदो का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का स्थलीय अवलोकन किया। पुलिस प्रेक्षक सन्ध्या रानी मेहता ने सुबह पाली में सहसेपुर ,बाबूसराय बैरियर, लखनो, केशवपुर स्थित क्रिटिकल मतदान केदो का निरीक्षण किया तो वहीं शाम: कालीन में भीटी जीटी रोड ,बरौत बाजार ,उपरदहा के क्रिटिकल मतदान केदो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान संवेदनशील केन्द्रो पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, माईक्राआब्जर्वर, सीपीएमएफ, की मौजूदगी सहित कानून व्यवस्था व शान्तिपूर्ण सुरक्षित माहौल में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न बनाने हेतु सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने सख्त संदेश दिया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघन कत्तई नही बर्दाश्त किया जायेगा। मतदान प्रक्रिया में विघ्न बाधा पहुॅचाने की सोचने वाले असामाजिक, शरारती तत्वों पर तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। पुलिस प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि चुनाव को समावेशी, माहौल में भयमुक्त व प्रलोभनमुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में वोट कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।