जखनियां गाजीपुर। जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन हैंड़पप पर कई वर्षाे पूर्व जर्जर हो गई पीने के पानी के संकट को देखते हुए 2 वर्ष पूर्व एक फ्रीजर लगाया गया। लेकिन इस वर्ष भीषण तापमान बढ़ने के बावजूद फ्रीजर पूरी तरह से जर्जर होकर बंद है। मरीज खुद घर से बोतल में पानी लेकर आने पड़ते हैं या चाय के दुकान सहारा बनी है।खुद दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों को आरो के पानी खरीदने पड़ते हैं।
जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10 किलोमीटर के रेंज में सबसे ज्यादा सुविधा देने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। रोजाना डेढ़ सौ से 200 की संख्या में मरीज यहां पर आते हैं। विभिन्न प्रकार के मरीजों को नि:शुल्क दवा सहित और व्यवस्था भी दी जाती है। लेकिन मरीजों को पीने के लिए पानी खरीदने पड़ते हैं।
चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेंद्र यादव ने कहा कि फ्रीजर को बनवाकर चालू कराया गया लेकिन फिर खराब हो गई। इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है जल्द फ्रीजर की मरम्मत कराई जाएगी या नई फ्रीजर लगाई जाएगी।