November 23, 2024
download (5)
शाहिद हुसैन
सादुल्लाहनगर(बलरामपुर)/ बार बार एक दो मिनट के अंतराल पर बिजली कटने,अघोषित बिजली कटौती व बिजली की आँख मिचौली व लो वोल्टज की समस्या से भीषण गर्मी में जनता बेहाल है ।
इस असुविधा का सामना विद्युत उपकेन्द्र अचलपुर चौधरी में हर दिन हो रहा है । नागरिकों को बिजली उपलब्ध न होने से गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के कारण कई जगहों पर बेहोशी के मामले सामने आए हैं।
विशेषज्ञों ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती का मुख्य कारण उचित  परीक्षण और नवीनीकरण का अभाव  है। बिजली विभागों को अपनी व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है, ताकि बिजली की आँख मिचौली व लो वोल्टज के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दिया जा सके।
विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि शासन प्रशासन से निवेदन है कि उचित बजट आवंटन और तकनीकी संरचना को मजबूत करके बिजली उत्पादन को सुरक्षित और स्थायी बनाया जाए। यह समस्या जल्दी से जल्दी समाधान होना चाहिए, ताकि जनता को बिजली की आवश्यकता के क्षेत्र में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बिजली समस्या पर नागरिक समूहों और सामाजिक संगठनों ने बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन किए हैं।
अघोषित बिजली कटौती की वजह से व्यापार, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी भारी असुविधा हो रही है। छात्रों को अध्ययन में भी बाधा हो रही है।
 बिजली की आपूर्ति में सुधार के माध्यम से जनता को बेहतर और सुरक्षित जीवन जीने की सुविधा देना एक जिम्मेदारी है, जो शासन प्रशासन को सभी को समझना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *