नानपारा/बहराइच l कुर्मी समाज के कद्दावर नेता पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा एवं नानपारा की पूर्व विधायक माधुरी वर्मा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में उनके कार्यालय पर अपने अन्य साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
आपको बता दें की माधुरी वर्मा 2017 में नानपारा से भाजपा विधायक चुनी गई l 2022 के चुनाव में पार्टी छोड़कर दिलीप कुमार वर्मा सपा में शामिल हो गए और समाजवादी पार्टी से नानपारा विधानसभा चुनाव से लड़ा मामूली अंतर से हार गए l इसके बाद लोकसभा श्रावस्ती सीट से चुनाव की तैयारी करने लगे l उन्होंने गांव गांव चलकर लोगों से मुलाकात की और चुनावी माहौल तैयार किया l परंतु समाजवादी पार्टी ने दिलीप कुमार वर्मा को टिकट नहीं दिया इसके बाद से वह नाराज चल रहे थे l भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में आने के बाद एक बार फिर वह पुनः भाजपा में हो गए हैं l इस संबंध में भाजपा नानपारा विधानसभा के लोगों से बात की गई l लोगों का कहना है कि पार्टी में उनका स्वागत है ।
लोगों का कहना है कि भाजपा में आने के बाद श्रावस्ती लोकसभा सीट भाजपा आसानी से जीत सकती है l क्योंकि उसे क्षेत्र में दिलीप कुमार वर्मा का काफी प्रभाव है ।
भाजपा नेता पंकज जयसवाल ने बताया कि दिलीप वर्मा और माधुरी वर्मा के आगमन पर उनका जिले में जोरदार स्वागत किया जाएगा इसकी तैयारी चल रही है।