November 26, 2024
IMG-20240131-WA0089

बलरामपुर/भीषण गर्मी के बीच आगामी 20 मई को गोंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा उतरौला एवं 25 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती के लिए होने वाले मतदान के दिन मतदान कार्य में लगे मतदान कार्मिकों , सुरक्षा बलों एवं मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओ का स्वास्थ्य ना बिगड़े या चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने एक और नवाचार करते हुए वृहद तैयारी की है। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्र जहां पर तीन या उससे अधिक मतदेय स्थल है वहां पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, ऐसे मतदान केंद्र जहां पर दो से तीन मतदेय स्थल है वहां पर एएनएम तथा जिस मतदान केंद्र पर एक ही बूथ स्थापित है वहां पर आशा के द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कार्मिकों, सुरक्षा बलों, माइक्रो ऑब्जर्वर, बीएलओ आदि पर आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए मतदान केंद्रों को निकट के प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ जोड़ा गया है जहां पर तैनात चिकित्सा अधिकारी का मोबाइल नंबर सभी मतदान कार्मिकों जिनकी मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई है, उनके पास उपलब्ध रहेगा जिससे इमरजेंसी की स्थिति में उनसे संपर्क कर चिकित्सा सेवा ली जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र अथवा बूथ पर तैनात कर्मी के पास पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल एवं आकस्मिक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक से दो मोबाइल मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। हर ब्लॉक में एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो अपर जिलाधिकारी के साथ तैनात रहेंगे तथा चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता से संबंधित स्थिति का पर्यवेक्षण कर उन्हें स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।

मतदान के दिन एंबुलेंस चिन्हित हॉटस्पॉट पर एलोकेट रहेगी जिससे इमरजेंसी के दौरान जल्द से जल्द एंबुलेंस पहुंच सकेगी। इसके अलावा आरबीएसके टीम मोबाइल मेडिकल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेगी जो किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में क्विक रिस्पॉन्स का काम करेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मतदान के दिन हमारे किसी भी मतदान कार्मिक सुरक्षा बल या मतदान कार्य में लगे हर अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले सम्मानित मतदाताओं के लिए भी आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए भी समुचित प्रबंध रहेगा और मतदाताओं के लिए भी इमरजेंसी मेडिकल सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *