November 25, 2024
11

बुगरासी। ब्लॉक स्याना के गाँव बुकलाना में ग्रामीण व स्कूली बच्चों को भारी परेशानी से गुजरना पड रहा है।आलम ये है कि घर आने जाने के लिये.हर बार गंदे पानी से होकर जाना पडता है।जानकारी के अनुसार गाँव प्रधान द्वारा गाँव के बडे तालाब की सफाई कराई थी । ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कराने के बजाय तालाब की डौल बंदी करा दी जिसके कारण पानी घरों को वापिस आने लगा।रास्ते व घरों मे गंदे पानी के कारण बदबू खडी है ।घरों मे रहना भी दुष्वार हो गया.है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीध्र समस्या का समाधान ना किया गया तो शीध्र ही तहसील पर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया जायेगा।जलभराव के कारण अगर गाँव में कोई घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गाँव प्रधान से अनेकों बार जलभराव की समस्या के बारे में बता चुके है मगर उसके कानों पर जूँ तक भी नही रेंगती है। अब ऐसे मे ग्रामीण करें. तो क्या …..सबकुछ भगवान भरोसे है।शिकायती पत्र पर कई दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *