November 25, 2024
9

ललितपुर- श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय की 32 यू0पी0 एनसीसी बटालियन झाँसी में अयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एन० सी० सी० कैडेट्स ने शिविर में प्रशिक्षण लिया 10 दिवसीय कैम्प में शारीरिक प्रशिक्षण एवं मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल बडी पेयर एवं सामाजिक सेवा, स्वजागरूकता विषयों पर अनुभवी सैन्य प्रशिक्षकों एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा विशेष बल दिया। कैडेट्स में प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के बॉलीबाल, रस्साकसी, ड्रिल, टेन्ट पिचिंग तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से कैडेट्स के मध्य आपसी सहचर्या एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया।
एनसीसी कैम्प कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेन्ट कर्नल परमिन्दर कौर द्वारा शिविर में सम्मिलित सभी एनसीसी कैडेट्स को कैम्प के दौरान पूर्ण अनुशासन में रहने पर जोर दिया गया और आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनकर देश सेवा करने के लिये प्रेरित किया।
कैम्प के दौरान हुई प्रतियोगिताओं मेें श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय की कैडेट्स ने बालीवॉल, ड्रिल में सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा किया। इस उपलक्ष्य में श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री कमलेश चौधरी द्वारा कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि सेवाभाव करने से कैडेट्स में नैतिकता का विकास होता है। और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। कैडेट्स को शिविर के दौरान एकता एवं अनुशासन बनाये रखना अति महत्वपूर्ण होता है।
इस मौके पर प्रबन्ध तंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रतीक चौधरी, प्रणव चौधरी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर शिक्षणेत्तर सहयोगियों में एन.सी.सी. ए.एन.ओ. डॉ0 राकेश राजन, प्रो0 प्रदीप कुमार, प्रो0 आदित्य नारायण मिश्रा डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रो0 अभिषेक रावत, प्रो एकता शर्मा0, प्रो0 महेन्द्र कुमार झॉ,प्रो0 रोहित रावत , प्रो0 आकाश राय,, प्रो0 नीतू शर्मा, प्रो0 चेल्सी जैन, प्रो0 निशी श्रीवास्तव, प्रो0 पूनम सोनी, प्रो0 अनुराग पटैरिया, प्रो0 नीलेश निरंजन, प्रो0 आरजू जैन,शिवि मिश्रा, प्रो0 मनीषा गिरी,प्रो0 देवेन्द्र कुमार, प्रो0 आशीष कुमार शुक्ला, सुमन कुमार, कम्प्यूटर अनुदेशक भगवानदास, एवं सूरज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *