फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आशा बहुओ को मतदान की शपथ दिलाई गई। यह शपथ उन्हें बीसीपीएम रामप्रताप ने दिलाई तथा सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया.। इस अवसर पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया l इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बीपीसीएम रामप्रताप ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा 20 जून को अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। बीसीपीएम रामप्रताप ने कहा कि आशा बहुओ का यह नैतिक दायित्व भी है कि गांव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं अपने कार्य के साथ-साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर बीपीएम आदित्य गुप्ता सहित दो सौ से अधिक आशा बहूए उपस्थिति रही