November 24, 2024
IMG-20240513-WA0177

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त मा0 व्यय प्रेक्षक शशिभूषण, ने भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बाबू सराय बैरियर वाराणसी बॉर्डर के विभिन्न चेक पोस्टों,एफएसटी,एसएसटी टीमों का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का स्थलीय अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक शशिभूषण ने दौरान चेक पोस्ट पर स्थापित स्थैतिक निगरानी टीम व गतिशील फ्लाईग स्क्वायर्ड टीम द्वारा किये जा रहे चेकिंग अभियानों/कार्यक्रमों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि चेकिंग निगरानी के दौरान गाड़ियों को रोकने पर सामान्य नागरिकों के साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार करें। जिससे किसी जनसामान्य को कोई कष्ट न हो और अवैध गतिविधियों व संचालन पर सर्तकता के साथ कार्यवाही करें। निर्वाचन प्रक्रिया को हमें प्रलोभनमुक्त व वैध आर्थिक आयामों के आवरण में ही सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराना है।
प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि चुनाव को समावेशी, माहौल में भयमुक्त व प्रलोभनमुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में वोट कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *