November 24, 2024
7

वाराणसी/-हरहुआ क्षेत्र में स्थित” दी न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल एवम ट्रामा सेंटर सातो महुआ सरायकाजी ,हरहुआ में आज “अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस” के मौके पर फ्रंटलाइन वारियर्स नर्सिंग योद्धाओं का केक काटकर सम्मान किया गया और कार्यशाला का आयोजन हुआ।मुख्य वक्ता डॉ विकास नागर ‘एमसीएच न्यूरो सर्जन’ व ‘डॉ रणधीर सिंह एमडीएस मुख्य रोग विशेषज्ञ’ ने कहा कि नर्स सेवा की भावना से कार्य कर देश व समाज को स्वस्थ बनाने का दायित्व निभाती हैं साथ ही साथ डॉ फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा सेवा भाव को अपने जीवन में उतारने की सीख दी।कार्यक्रम में बतौर अतिथि क्षेत्रीय वरिष्ठ पत्रकार के एल पथिक,आर पी सिंह,सर्वेश कुमार यादव,देवेंद्र पटेल,रिंकू पाठक,सन्तोष गुप्ता व नर्सिंग इंचार्ज व सभी नर्सिंग स्टाफ को हॉस्पिटल के एमडी डॉ अनिल यादव द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ यशवंत सिंह एमडी एनेस्थेटिक,डॉ अभिषेक पांडेय एमएस आर्थो सर्जन,डॉ रणधीर सिंह एमडीएस व डॉ विकास नागर सहित नर्सिंग इंचार्ज व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।सभी नर्स को नर्सिंग योद्धाओ के रूप में सम्मानित किया गया।सम्मानित होने पर गर्व करते हुए नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि जीवन में सेवा का दायित्व निभाना हमारा अंतिम दम तक लक्ष्य है।जिसे डिजिटल युग मे पूरा करने का कार्य करते रहेंगे।कुछ गरीबों में निःशुल्क दवा,बिस्कुट,पानी बोतल,लंच पैकेट वितरण कर धन्यवाद एमडी डॉ अनिल कुमार यादव ने किया।अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *