November 25, 2024
4

भदोही। विश्व रेडक्रास दिवस का आयोजन रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास की स्थापना किया गया था। रेडक्रास द्वारा स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग देकर हर ग्राम पंचायत में दो वॉलिंटियर तैयार किए जाएं। आपदा के समय ताकि तुरंत सहायता पहुंच सके। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया की रेड क्रॉस से जुड़कर जरूरतमंदों का सहयोग करें।
युवा वर्ग बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में आगे आए। अंत में जिलाधिकारी महोदय ने लोकतंत्र महापर्व के अवसर पर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा कि वे रेड क्रॉस द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों को सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस अवसर पर डॉक्टर केपी मिश्रा ने रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी डू नॉट का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। डा0 भारतेंदु द्विवेदी ने रेड क्रॉस की स्थापना एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यों को प्रस्तुत किया। श्री यम आइ खान ने जनपद में रेड क्रॉस द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष श्री हरेंद्र प्रताप सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकार पंकज कुमार उपाध्याय,अजीता पांडे, डॉ अनिल श्रीवास्तव, आर सी त्रिपाठी सी ए, डॉ डी के श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, डॉ विमलेश कुमार पांडे, प्रमोद दुबे, हरकिशन शुक्ला, राजीव गोयल, डॉक्टर ओ पी शुक्ला नोडल रेड क्रॉस, अशोक कुमार गुप्ता, डॉ राजेश कुमार, शकील अहमद, डॉ घनश्याम दास गुप्ता, गौरव चौरसिया, कार्यालय सहायक सतीश कुमार एवं एवं शिवचंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *