November 25, 2024
चित्र संख्या 003

बहराइच l देश में संसदीय चुनाव हो रहे हैं l कुछ जगहों पर वोट पड़ चुके हैं और कुछ स्थानों पर वोट अभी नहीं पड़े हैं और देश से अधिक संख्या में हाजी लोग 9 मई से हज करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे l ऐसी स्थिति में अगर चुनाव आयोग हाजियों के लिए वोट डालने के लिए अलग से विशेष व्यवस्था नहीं करता है तो बहुत से लोग वोट डालने से महरूम हो जाएंगे और देश के कुछ लोग वोट नहीं डाल सकेंगे l
मीरपुर कस्बा किसान बाज़ार के पीछे स्थित मदरसा सुल्तानुल उलूम के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज अहमद मदनी ने कहा कि हज धर्म इस्लाम के 5 बुनियादी ढांचे में से एक रूकन है और हज को आगे -पीछ नहीं किया जा सकता है, और देश के सभी प्रदेशों से हाजी हज करने जा रहे हैं l इस लिए मौलाना सिराज मदनी ने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि वह हज करने वाले यात्रियों से ज़िला स्तर पर उन हाजियों के वोटों को डलवा दिया जाए या फिर एयरपोर्ट पर उनके वोट डालने का प्रबंध किया जाए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *