April 26, 2024
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।सीडीओ वाराणसी के आदेश के क्रम मे दीपांकर आर्य ने बुधवार को बीडीओ हरहुआ का पदभार संभाल लिया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय,ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा,एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने नवागत बीडीओ को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।बीडीओ दीपांकर आर्य ने अपने केबिन मे ही समस्त एडीओ और कार्यालय स्टाफ की बैठक की और मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास तथा पौधरोपण की शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बीडीओ हरहुआ इसके बाद पौधरोपण हेतु प्रस्तावित स्थलो का निरीक्षण करने ज्वाइंट बीडीओ के साथ गोसाईपुर मोहाँव और उदयपुर पहुंचे।गोसाईपुर मोहाँव मे बीडीओ ने अमृत सरोवर के पाथवे मरम्मत और सीढ़ियों की पेंटिंग के कार्य का अवलोकन किया और सेक्रेटरी जयप्रकाश को बृहस्पतिवार तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।बीडीओ हरहुआ ने उक्त स्थल की साफ-सफाई,घास कटवाने और पेड़ के प्लेटफार्म की पेंटिग के निर्देश सेक्रेटरी जयप्रकाश और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश मौर्य चौधरी को दिए।बीडीओ ने उदयपुर मे अमृत सरोवर के चारो तरफ सफाई और गड्ढे खुदवाने और फोटो शाम तक प्रेषित करने हेतु संबंधित सचिव विनोद यादव को निर्देशित किया।राजापुर में अमृत सरोवर के चारो ओर पौधरोपण हेतु गड्ढे खुदने शुरू हो गये औरा अमृतसरोवर मे पाथवे के किनारे गड्ढे खुदवाने हेतु सौरभ श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया।बीडीओ ने यह भी चेतावनी दी कि अभी शत प्रतिशत पेड़ो का उठान नही हुआ है।सभी सचिव बृहस्पतिवार तक शतप्रतिशत पौधो का उठान करना सुनिश्चित  करें।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा,एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,सेक्रेटरी जयप्रकाश भारती,विनोद यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *