भदोही। एनिमिया मुक्त भारत बनाने के क्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह की उपस्थिति में कमला अंकीबाई घमण्डीराम गोवानी ट्स्ट मुम्बई एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक की टीम द्वारा ब्लाक भदोही के कस्तुरबा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय हरिचन्दनपुर में 95 कस्तुरबा विद्यालय, कस्तुरबा विद्यालय औराई में 93, कस्तुरबा विद्यालय गोपीगंज 89, कस्तुरबा विद्यालय वहिदा डीघ में 95, बलिकाओं के हीमोग्लोबिन की जॉच की गयी तथा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत सभी को आयरन फोलिक एसिड के टैबलेस्ट तथा एलबेन्डाजोल के टैबलेट दिये गये। कस्तुरबा गॉधी आवासीय विद्यालय औराई में उपस्थित होकर जिलाधिकारी ने बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें एनीमिया के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हम सभी के सम्मलित प्रयासों से एनीमिया मुक्त भारत अभियान सफल होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में निशुल्क एनीमिया शिविर लगाकर जॉच व दवाएं वितरण कर भारत को एनीमिया से मुक्त बनाया जाय। अभियान के नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ओ0पी0 शुक्ला तथा विकास खण्डों के आरबीएसके टीम द्वारा की गयी। एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफलता के साथ संचालन व साकार बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह द्वारा सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जॉच आदि टैबलेट वितरण की कार्यवाही को सुनिश्चित कर रही है।