November 28, 2024
21

राजातालाब/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत वीरभानपुर में स्थित कब्रिस्तान व मजार के पास ग्राम प्रधान वीरभानपुर मंजू देवी पत्नी शिव कुमार उर्फ कल्लू द्वारा लोगो की माँग पर सरकारी हैण्डपम्प लगवाने का कार्य किया गया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हफीज उर्फ समीर खान द्वारा बीते एक माह पूर्व सैकड़ो वर्षों से पानी विहीन कब्रिस्तान मजार के पास हैण्डपम्प लगवाने को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार उर्फ कल्लू से लोगो ने मिलकर माँग किया था जिसका संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार उर्फ कल्लू द्वारा उपरोक्त कब्रिस्तान मजार के भूमि पर हैण्डपम्प लगवा दिया गया,हैंडपम्प लगने के बाद लोगो ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आभार ब्यक्त किया और कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद हफीज उर्फ समीर खान ने बताया कि शहीद बाबा मजार कर्बला पर किसी के इंतकाल के बाद सुपुर्दे खाक व फातिहा पढ़ने सहित शबे बारात कार्यक्रम किया जाता था लेकिन वहाँ पानी की बहुत बड़ी समस्या थी जिसको लेकर पूर्व में ब्लाक प्रमुख आराजी लाइन,पूर्व के सभी ग्राम प्रधानों से हैण्डपम्प लगवाने की माँग किया गया था लेकिन किसी ने हम लोगो के समस्या समाधान पर विचार नही किया,चार पुस्तों से यहाँ पानी की ब्यवस्था नही थी।इस कब्रिस्तान मजार कर्बला पर शबे बारात के दिन राजातालाब,मेहदीगंज व वीरभानपुर के लोगो की भारी भीड़ जुटती है जिसके बाद वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरभानपुर शिव कुमार उर्फ कल्लू से हम लोगो ने मिलकर हैण्डपम्प लगवाने की माँग किया था जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सरकारी हैण्डपम्प लगवा कर हम सभी के समस्या का त्वरित निस्तारण किया है।धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में मुख्य रूप से मोहम्मद हफीज उर्फ समीर खान,मलिक हाशमी,बाबू अली साबरी एडवोकेट,बंटी,फारूक हाशमी,सुल्तान अहमद,अमीद हाशमी,टीपू सुल्तान,इरफान अहमद,जहाँगीर,नसीम,मुन्नू हाशमी,मुन्नू मास्टर सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *