November 10, 2024
22

सोनभद्र। श्री आर0पी0 सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के जनपद सोनभद्र में आगमन पर पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में सलामी गार्द द्वारा मंगलवार को सलामी दी गयी। डी आई जी द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 व नामाकंन की तैयारियों के दृष्टिगत श्री आर0पी0सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजपुर महोदय द्वारा पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी । बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । इस दौरान डीआईजी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण परिवेश में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने, जनपद के बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। इस दौरान डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सोनभद्र, श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) जनपद सोनभद्र, सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों, के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर की अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के 20 वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “मिशन शक्ति” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में गोष्ठी में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी द्वारा लोकसभा व विधानसभा चुनाव का नामांकन व नामाकंन स्थल एवं बैरियर पर लगे अधिकारी व कर्मचारीगणों को सकुशल व शान्तिपूर्ण नामाकंन प्रक्रिया सम्पादन कराने, लगातार संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने व जनपद के समस्त बॉर्डर पर नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों एवं वस्तुओं की सतर्कता एवं गहनता से चेकिंग करने हेतु निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *