ललितपुर- श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एकदिवसीय सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि प्रबन्धक कमलेश चौधरी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डा0 जे0एस0 तोमर की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रबन्धक श्री कमलेश चौधरी ने महाविद्यालय के बच्चों को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठने आदि सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए तेज़ गति से वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, वाहन चलाते समय स्टंट करते हुए सेल्फी या रील आदि बनाने का चलन बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बचने की अपील की प्रो0 नीतू शर्मा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुये विमन हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन सहित अन्य आपात सेवाओं के नंबरों की जानकारी दी और यातायात से जुडे़ नियमों के पालन करने की सलाह दीइस अवसर पर प्रबन्धतन्त्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रणव चौधरी एवं शिक्षणेत्तर सहयोगियों में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रो0 अभिषेक रावत, प्रो0 महेन्द्र कुमार झा, प्रो0 आकाश राय, प्रो0 रोहित रावत, प्रो0 नीलेश निरंजन, प्रो0 निशी श्रीवास्तव, प्रो0 मनीषा गिरी, शिवांगी सिंघई, प्रो0 पूनम सोनी, सुमन कुमार, कम्प्यूटर अनुदेशक भगवानदास, सूरज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 राकेश राजन ने किया।