ऊंचाहार। रायबरेली। नगर के ओवर ब्रिज के कारण उत्पन्न समस्याओं समेत अन्य कई जनहित के मुद्दों को लेकर व्यापार मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है । मांगों का उचित समाधान न होने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य के नेतृत्व व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात की है । व्यापारियों ने इस दौरान एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा है । जिसमें ओवर ब्रिज की सर्विस रोड की बदहाली , मुख्य रेलवे क्रासिंग को बंद करने के बाद डीएम द्वारा निर्देश के बावजूद कार्रवाई न होने , ओवर ब्रिज की स्ट्रीट लाइट दुरुस्त न होने और जमुनापुर के व्यापारियों को स्थान दिलाए जाने के मुद्दों को उठाया गया है । व्यापारियों का कहना था कि यह सब ऐसी समस्याएं हैं , जिससे पूरा जनमानस परेशान है ,और जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। व्यापारियों ने एसडीएम को स्पष्ट किया है कि इन मांगों और समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल लगातार मांग पत्र सौप रहा है । अब व्यापारियों का सब्र जवाब दे रहा है । इसलिए यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे ।
इस मौके पर एजाज अहमद , हरिशंकर साहू , राजू सैनी , फिरोज अहमद ,राज कुमार विश्वकर्मा और मो असलम आदि मौजूद थे ।