साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसहेड़ा थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2000 क्वार्टर शराब का बरामद किया गया है। साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल मारुति वैगन आर कार को भी जप्त कर लिया गया है। बरामद शराब सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थी।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राज सिंह के रूप में हुई है। यह पटेल नगर के पांडव नगर का रहने वाला है। हरियाणा से शराब की खेप मारुति वैगन आर में भरकर यह दिल्ली बॉर्डर पार करके लाया था। लेकिन इसकी इनफॉरमेशन कापसहेड़ा पुलिस को मिल गई। फिर एक सूचना पर एसीपी सत्यजीत सरीन की देखरेख में एसएचओ नवीन कुमार की टीम ने गुरुग्राम से कापसहेड़ा बॉर्डर पार करते हुए कार को ट्रेप कर लिया।
पुलिस टीम ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें 20 कार्टून शराब की पेटियां भरी हुई थी। जिससे 1000 क्वार्टर बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया।