May 18, 2024

भदोही। सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) और नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जंतु विज्ञान परिषद और भूगोल विभाग के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस और विश्व रचनात्मकता व नवाचार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक वेबीनार, पोस्टर और हेंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए आवश्यक प्रयास करने हेतु प्रतिभागिओं को जागरूक किया गया। वेबीनार के मुख्य वक्ता प्रो. शकील अहमद खान, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, पर्यावरण विज्ञानं विभाग, भारतीय कृषि अनुसन्धान संसथान, नई दिल्ली रहे। प्रो. खान ने विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग पृथ्वी के महत्व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में जागरूक होकर अपना योगदान अवश्य करें। इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम “प्लेनेट अथवा प्लास्टिक ” जिसका मतलब “कम प्लास्टिक अधिक जीवन” रहा। करोड़ों लोग मिलकर पृथ्वी से जुड़ी हुई चुनौतियों जैसे प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, जैव विविधता संरक्षण व मृदा अपरदन एवं मरुस्थलीकरण आदि के प्रति और अधिक जागरूक हो तथा इन विनाशकारी घटनाओं के रोकथाम में अपने योगदान में तेजी लाएं। प्लास्टिक जीवन के लिए खतरनाक है जिसका प्रयोग कम करके पर्यावरण का संरक्षण एवं मां पृथ्वी के बचाव सुनिश्चित कर सकते हैं ताकि हमारा वर्तमान और भविष्य सुखमय व सुरक्षित रहे। उन्होंने इस दिवस को मनाये जाने की प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा की जिससे छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन हुआ एवं उनका व्याख्यान विद्यार्थियों के बीच में चर्चा में रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज़ ने इस वेबिनार का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता का स्वागत एवं परिचय जंतु विभाग प्रभारी संयोजक डॉ आसुतोष कुमार श्रीवास्तव व सह-संयोजक डॉ. अनीश कुमार मिश्र तथा सुश्री पूनम द्विवेदी ने किया गया।
विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस की संयोजक डॉ. श्वेता सिंह और सह-संयोजक डॉ. भावना सिंह ने बताया कि हेंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और नवाचार का समावेश कर विभिन्न प्रकार की चीजों का निर्माण किया. हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में वंदना राय बीए छठा सेमेस्टर, नज़मीन बानो बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, खुशबू पाल बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, अर्चना यादव बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, शिवा पांडे बीएससी द्वितीय सेमेस्टर , शिवानी पांडेय बीएससी छठा सेमेस्टर, नम्रता मौर्य बीए द्वितीय सेमेस्टर, सुहानी मौर्य बीए द्वितीय सेमेस्टर, आफिया बानो बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, उम्मे हबीबा बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर आदि छात्र-छात्राओं ने वेंचर कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय सेमेस्टर से नम्रता मौर्य, द्वितीय स्थान पर बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की अर्चना यादव एवं तृतीय स्थान पर बीए षस्टम सेमेस्टर की वंदना राय रही. कार्यक्रम में डॉ. अनुराग सिंह, डॉ माया यादव, डॉ राजकुमार सिंह यादव, बृजेश कुमार, डॉ. अंकिता तिवारी, डॉ रुस्तम अली, डा. भावना सिंह, ऋत्विक रंजन सिंह, डॉ शिखा तिवारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *