November 24, 2024
11

भदोही। एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो गया है। एक से आठ तक की कक्षाओं में नवीन नामांकन किया जा रहा है। सेवित क्षेत्र में विद्यालय के अध्यापकों द्वारा घर-घर संपर्क कर 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों का नामांकन चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में नवीन सत्र 2024-25 के नामांकन अभियान हेतु जनमानस को जोड़ने एवम प्रेरित करने के लिए कक्षा 1 से 8 तक निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एमडीएम, यूनिफार्म, किताबे, जूते, मोजे,डेस्क बेंच,कम्प्यूटर शिक्षा जैसी सरकारी विद्यालयों में मिल रही सुविधाओं को प्रदर्शित करते बैनर पोस्टर से युक्त “नामांकन जागरूकता रथ” को विकास खण्ड औराई परिसर से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवम जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भदोही ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षको , कर्मचारियों एवम जनमानस से 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन अपने नजदीकी सरकारी विद्यालय में कराने हेतु अपील किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवम छात्रों द्वारा नामांकन अभियान से जुड़े स्लोगन ,बैनर ,पोस्टर के साथ क्षेत्र भ्रमण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *