बुलंदशहर कांग्रेस नेताओं ने जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ क्षेत्र के किसानों के विधुत विभाग व शासन द्वारा 5 वर्ष पुराने नलकूप कनेक्शन तथा एग्रीमेंट होने के व एस्टीमेट की रसीद करवाने के बाद भी 5 साल बाद कनेक्शन देते समय फुल कास्ट का एस्टीमेट बनाकर तथा ट्रांस फार्मर की कोस्ट जोड़कर लाखों रुपए की धनराशि से विभाग द्वारा नियम विरोध किसान का शोषण किया जा रहा है तथा जिसके साथ-साथ नलकूप को मिलने वाली बिजली 10 घंटे के स्थान पर 6 से 8 घंटे बिजली ,पानी तथा अन्य विद्युत समस्याओं को लेकर ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत कुमार सौरव को सौपा तथा चेतावनी दी की अगर सामान्य योजना में स्वीकृत नलकूपों को फुल कास्ट में दिया गया तो कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन तथा उच्च न्यायालय में अनुबंध पत्र सामान्य योजना में जमा की गई रसीद के साथ विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेगी ज्ञापन देने वालों में महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस प्रज्ञा गौड़,जिला सचिव रविंद्र प्रधान, नगर अध्यक्ष सलाम खां,एडवोकेट गजेंद्र पाल सिंह राघव आदि लोग उपस्थित रहे।