सोनभद्र। रविवार को भगवान महावीर स्वामी की जयंती कार्यक्रम के तहत नगर के जैन बंधुओ द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा जैन साधना भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः जैन साधना भवन पर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में जैन समाज के बंधुओ एवं बहनों के अलावा समाज के अन्य वर्ग के लोगों ने भी सहभागिता की। शोभा यात्रा के पश्चात पूजन एवं आरती का कार्यक्रम हुआ, ततपश्चात जैन समाज के बच्चों के द्वारा णमोकार मंत्र प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जैन समाज के समाज के वरिष्ठ सुबोध अग्रवाल ने कहा कि, भगवान महावीर स्वामी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था बेहद कम उम्र में उन्होंने मोह माया त्याग कर सन्यासी जीवन अपना लिया था। सब कुछ त्यागने के पश्चात उन्होंने 12 साल तक कठोर तपस्या की एवं सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। रामेश्वर दास जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि, महावीर के सत्य के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बन सकता है। यदि आज हम इससे कुछ प्रेरणा लेते हैं तो यही सच्ची महावीर के प्रति हमारी श्रद्धा होगी। कार्यक्रम के अंत में जोगी जोगीराम जैन ने मंगल पाठ सुनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मराज जैन, संजय अग्रवाल, अशोक जैन, प्रशांत जैन, अमित जैन, मनोज जैन, रविंद्र केसरी, कीर्तन, आलोक जी, बच्चन, अवध, मोना जैन, उर्मिला जैन, रितु, ललिता आदि सैकड़ो की संख्या में जैन बंधु उपस्थित थे।