वाराणसी/-वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में इन दिनों मौसम के बदलते तेवर ने ग्रामीणों,राहगीरों व स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है।दिन में गर्म हवाएं चलने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है।इसे देखते हुए अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर हीट स्ट्रोक से बचाव की जानकारी दे रहे हैं तो वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर में जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर लगवाए गए हैं।पिछले एक सप्ताह से तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के आस-पास है।इस वजह से चक्कर आने,उल्टी-दस्त,सिरदर्द,पेट संबंधी समस्याएं लेकर लोग अस्पताल पहुंचने लगे हैं।चिकित्सकों के अनुसार इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को लेकर हो रही है।रोहनिया क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर/समाजसेवी प्रदीप शर्मा का कहना है कि ओपीडी में लोगों को गर्मी में होने वाली बीमारियों के कारण और बचाव के बारे में बताने का कार्य किया जा रहा हैं जागरुकता पोस्टर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पानी का सेवन करने और संतुलित आहार लेने की सलाह दी जा रही है।राजातालाब क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय के डॉक्टर/समाजसेवी रमेश कुमार पटेल ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में हीट स्ट्रोक के केस आ रहे हैं निजी अस्पतालों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लोगों को गर्मी से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।