November 26, 2024
चित्र संख्या 001

नानपारा/बहराइच। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा की ओर से होली व ईद मिलन समारोह मनाया गया, गोष्ठी भी आयोजित की गई।
मुख्यअतिथि न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय अनिल कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि एसडीएम अश्विनी पांडेय, तहसीलदार अजय यादव तथा नायब तहसीलदार बलहा रहे। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो० अरशद ने की संचालन ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल कुमार चौधरी ने कहा गंगा जमुनी तहजीब से सराबोर ऐसे कार्यक्रम पूरे देश मे इसी प्रकार हो उन्हों ने कहा कुछ राजनीतिक लोग इस तहजीब को खत्म करना चाहते है लेकिन शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाते हुए हमको एकजुट होकर मिसाल कायम करना चाहिए।
तहसीलदार अजय यादव ने कहा भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा संदेश होली व ईद मिलन का संयुक्त समारोह है। यही तहजीब कि व्यवस्था पूरी दुनिया मे लागू होनी चाहिए। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
संघ के अध्यक्ष मो० अरशद ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देते हुए सभी का अभिनंदन कर बधाई दी तथा । इस अवसर पर रामगोपाल वर्मा , जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, हरीश शर्मा, चतुर्भुज सहाय श्रीवास्तव, सुंदर लाल आर्य, प्रेम त्रिपाठी आदि लोगो ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *