नानपारा/बहराइच l शिवपुर क्षेत्र में बच्चों द्वारा खाना बनाते वक्त आग की चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी।
सूचना पर गांव के कई ट्रैवक्टरों ने मिलकर गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने 101 नंबर डायल किया पर दमकल विभाग का स्विच ऑफ मिला। लेखपाल को सूचना देने पर गल्ला मंडी बहराइच में होने का की बात कही ।
मालूम हो कि थाना खैरीघाट के ग्राम पंचायत एकघरा गांव के पश्चिम सरयू नदी के छोटे नाले के निकट मुस्तफा पुत्र आबिद निवासी रामपुर का एक एकड़ खेत है । शनिवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे गांव के कुछ बच्चे खेत के बगल लगे बबूल पेड़ के नीचे खाना बना रहे थे कि आग की चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिससे फसल जलने लगी आसपास के लोगों ने अपने ट्रैक्टरों को लाकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक काफी फसल नष्ट हो गई थी। इस संबंध में नायब तहसीलदार नानपारा हर्षित कुमार पांडेय को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी सहायता भी होगी।