November 5, 2024
IMG-20240414-WA0060

संवाददाता \ क्राइम ब्रांच की टीम ने एक गैंग के तीन डेसपरेट क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। यह लोग धूम स्टाइल में हाई स्पीड बाइक से दिल्ली और एनसीआर में घूमते थे और वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार 15 दिनों के अंदर 26 वारदात को अंजाम दे दिया है। इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। जिनमें से एक R15 यामाहा बाइक भी शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अशरफ उर्फ गुल्लू तौफीक और इस्तकार के रूप में हुई है। यह लोग सड़क पर गोल्ड चेन, आईफोन आदि लुटते थे। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि अशरफ पहले ऑटो ड्राइवर था, इसके ऊपर पांच मामले चल रहे हैं। यह एक अप्रैल को ही जेल से बाहर आया था। इस्तकार भी ऑटो ड्राइवर था और इसके ऊपर चार मामले चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी से शकरपुर, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, पांडव नगर, विकासपुरी, हरी नगर, जनकपुरी, अशोक विहार, केशव पुरम, सुभाष प्लेस, पश्चिम विहार ईस्ट, जनकपुरी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सीआर पार्क, मुखर्जी नगर, मानसरोवर पार्क, इंदिरापुरम, नोएडा थाना के मामलों का खुलासा किया गया है। इस गैंग के बारे में एक इनफार्मेशन मिली थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाना शुरू किया था और उसी के आधार पर छानबीन शुरू की गई। एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर केके शर्मा की टीम ने नंदनगरी में छापा मारा और एक-एक करके इनको गिरफ्तार किया। इस गैंग का मास्टरमाइंड नजाकत अली उर्फ केटीएम है। यह लोग फिल्म धूम से इंस्पायर हैं और हाई स्पीड बाइक चुरा करके लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। नजाकत पहले से 40 मामलों में शामिल रहा है यह हाई स्पीड बाइक से रोड रोबरी को अंजाम देते हैं। दो बार यूपी में पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हो चुका है, लेकिन यह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *