November 1, 2024
5

डिबाई(बुलंदशहर)डिबाई विधानसभा क्षेत्र डिबाई की प्रमुख समस्या उत्तर प्रदेश परिवहन निगम(रोडवेज) की बसों की विभिन्न नगरों के लिए सेवाएं नहीं होने के सम्बन्ध में स्थानीय उद्योग व्यापार मण्डल (न.अ.) द्वारा विगत दिन नगर में एक बैंकिट हॉल में पधारे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।उक्त सन्दर्भ में स्थानीय विधायक चन्द्रपाल सिंह लोधी द्वारा उक्त विषय में परिवहन मंत्री को पत्र देकर अवगत कराया गया कि विधान सभा डिबाई के नरौरा में संचालित रोडवेज डिपो को अलीगढ़ के अतरौली डिपो के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। जिसे अति शीघ्र डिबाई के लिए स्थापित किया जाए।विदित हो कि इस बहुत बड़ी आबादी वाले सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता को आवागमन के लिए अलीगढ,आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ आदि रूटों पर रोडवेज बसें उपलब्ध नहीं हैं।नगर डिबाई में कई वर्ष पूर्व रोडवेज स्टेशन का विधिवत निर्माण किया गया था, जिसमें कभी कोई न तो रोडवेजकर्मी ही उपलब्ध होता है और न ही वहाँ से रोडवेज बसों का संचालन ही होता है।
सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता को इस कारण बहुत बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मजबूर होकर क्षेत्र की जनता को डिबाई और अलीगढ रूट पर चल रहे टेम्पो आदि वाहनों का सहारा लेना पडता है। जोकि बहुत बड़ी तादाद में चल रहे हैं तथा सवारियों से खचाखच भर कर चल रहे इन वाहनों से भारी खतरा रहता है। अन्य नगरों के लिए या तो महगी टेक्सियों का सहारा लेना पडता है या फिर दूसरे शहर में जाकर अपने गंतव्य स्थलों के लिए बस बदलनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *