November 24, 2024
चित्र संख्या 10

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु घोषित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच में चतुर्थ चरण हेतु 13 मई 2024 तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पयागपुर व कैसरगंज में पंचम चरण हेतु 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद में 16 अप्रैल 2024 को मानव श्रृंखला का निर्माण कर जन-जन को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा। मानक श्रृंखला का निर्माण 16 अप्रैल 2024 को प्रातः 08ः00 बजे से मरीमाता मन्दिर के प्रवेश द्वार से देहात कोतवाली गेट तक किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में समाज के सभी वर्गों के स्त्री, पुरूष व युवाओं के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, सरकारी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी, प्रबुद्धजन, मीडिया कर्मी, गैर सरकारी व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, खिलाड़ियो, दिव्यांगजन, नवीन व बुजु़र्ग मतदाताओं की उपस्थिति लोगों को यह सन्देश देने में सफल होगी कि हमें मतदान दिवस के दिन जलपान से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महाकुंभ में अपना योगदान करना है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनायें। उन्होंने लोगों से अपील की कि मानव श्रृंखला में जहां तक संभव हो सफेद ड्रेस के साथ प्रतिभाग करने का प्रयास करें ताकि मानव श्रृंखला की खूबसूरती दोबाला हो जाय।
मानव श्रृंखला की सफलता के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. को निर्देश दिया कि मानव श्रृंखला आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाय। उन्होनें मानव श्रृंखला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा 500-500 मीटर की दूरी के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों की तैनाती करने के साथ-साथ मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु पुलिस अधीक्षक से आवश्यक विचार-विमर्श करने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) रम्या आर., डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र देव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *