November 22, 2024
14

ज्ञानपुर/भदोही: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में नगर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्वयंसेवकों ने बड़े ही उल्लास पूर्ण वातावरण में चैत शुक्ल प्रतिपदा उत्सव मनाया कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की शुभकामना देने के साथ ही संघ के संस्थापक परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार आद्य सर संघ चालक को प्रणाम किया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणेश में एकत्रित होकर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव मनाया। उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जिला संपर्क प्रमुख मुकेश जी ने अपने उद्बोधन में नव संवत्सर उत्सव पर विशेष रूप से प्रकाश डाला । उन्होंने उत्सव के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ आज के दिन से ही भारतीय संवत प्रारंभ होता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आज ही के दिन होने के साथ ही विक्रमादित्य द्वारा शकों पर विजय प्राप्त करने का दिन होने के कारण विक्रम संवत् प्रारंभ हुआ साथ ही महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना वरुण अवतार झूलेलाल का जन्मदिन के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म “दिवस है। उन्होंने कहा कि भारत की संपन्नता प्रभुता में उसकी संस्कृति और प्रकृति का मजबूतीकरण विदेशी आक्रांताओं से बर्दाश्त नहीं हुआ एक साजिश के तहत देश में पाश्चात्य संस्कृति को थोप जाने लगा और शिक्षा पद्धति को इस प्रकार बनाया कि भारतीय हिंदू नव वर्ष धीरे-धीरे कमजोर पड़ता गया हिंदुओं में जात-पात भेदभाव छुआछूत में का जहर घोलकर पश्चात संस्कृत को मजबूत करने का कार्य हो रहा था जिसे देखकर संघ के संस्थापक द्वारा हिंदू समाज को एकत्रित करने का 1925 में कार्य प्रारंभ हुआ आज जब हिंदू समाज अपने सभी मतभेदों तथा छुआछूत को हटाते हुए जागृत हुआ तो देश की संस्कृत सभ्यता मजबूत हो रही है। उन्होंने पाश्चात्य संस्कृति और इस्लामीकरण ईशा कारण के तमाम प्रयासों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिंदू मजबूत और जागृत होगा तो देश में निश्चित तौर पर धर्म और संस्कृत का राज स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष प्राकृतिक के साथ उल्लास पूर्ण वातावरण मनाया जाता है एक तरफ जहां पेड़ पौधों में नई-नई पत्ती नए वर्ष का स्वागत करते हुए दिखाई पड़ते हैं तो वहीं हिंदू समाज रंग गुलाल शुभारंभ आदि शक्ति की उपासना से नव वर्ष का स्वागत करता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर संघचालक मनीष जी नगर प्रचारक हरेंद्र जी जिला व्यवस्था प्रमुख विनीत जी के अलावा सतीश जी, वीरेंद्र जी,बागी दुर्गेश जी, शिवाजी श्याम सुंदर जी, देगा सिंह जी सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *