November 2, 2024
10

ललितपुर- ब्लाक महरौनी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० ब्लॉक इकाई महरौनी की ओर से एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी महरोनी राजकुमार पुरोहित को सौपकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के बारे में अवगत कराया। ज्ञापन में कहा गया कि –
पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन हाजिरी के संबंध में सादर अवगत कराया है कि दिनांक 14 मार्च 2024 को संगठन के प्रदेशीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निशातगंज, लखनऊ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के परिणामस्वरूप महानिदेशक से संगठन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के दौरान ये आश्वासन मिला है, कि डिजिटाइजेशन रावण ऑनलाइन हाजिरी में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने संबंधी संगठन की मांगों को पूरा करने से पूर्व इस व्यवस्था को लागू करने का अनावश्यक व अनुचित दबाव शिक्षकों पर नहीं बनाया जाएगा।
अतः उक्त वार्ता के क्रम में व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण होने से पूर्व शिक्षकों पर कदापि दबाव न बनाया जाए वेतन बहाली, अस्थाई/स्थाई वेतनवृद्धि बहाली एवं प्रतिकूल प्रविष्टि विलोपन संबंधी जो स्पष्टीकरण/प्रार्थनापत्र आपके कार्यालय में लंबित हों उन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु संस्तुति सहित अग्रसारित कर भेजा जाए विगत वर्षों में ग्रीष्मकालीन अवकाश या शीतकालीन अवकाश के दौरान विभिन्न कार्यों से शिक्षकों को ड्यूटी पर बुलाया गया था। अवकाश के दौरान ड्यूटी पर बुलाये जाने पर शिक्षकों को नियमानुसार उपार्जित अवकाश देय होता है। अतः शिक्षकों के प्रार्थनापत्र प्राप्त होने पर देय उपार्जित अवकाश का आगणन कर मानव संपदा पोर्टल पर लीव बैलेंस में प्रदर्शित किया जाए। विद्यालय खुलने के समय के उपरान्त मानव सम्पदा पोर्टल पर सी.एल. आवेदन न होने एवं शिक्षकों को हाफ सी.एल. देय न होने के कारण किसी आकस्मिक घटना अथवा आपदा की स्थिति में शिक्षकों के पास कोई विकल्प नहीं होता है। अतः ऐसी स्थिति में सहानुभूतिपूर्वक व्यव्हार किया जाए शिक्षको द्वारा संकुल / B.R.C. पर डाक देने पर डाक प्राप्ति / रिसीब करने की समुचित व्यवस्था कर प्रत्येक शिक्षक को डाक प्राप्ति/ रिसीविंग दी जाए।शिक्षक / शिक्षिकाओ द्वारा पोर्टल पर के वेतन अवशेष, मैटरनिटी, C.C.L., उपार्जित अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, आदि अपलोड करने के उपरांत अधिकतम 3 दिवस में अग्रसारित की जाए
ग्रामीण परिवेश में ग्राम प्रधानों द्वारा कदापि सहयोग नही करने पर व कायाकल्प के गुणवत्ताहीन कार्यों, या कार्य नही होने तथा सफाईकर्मियों द्वारा विद्यालयों की साफ सफाई नही करने पर शिक्षको को कदापि दोषी नही माना जाए, एवम संबंधित ग्रामप्रधान या सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उच्चस्थ अधिकारियों को अवगत कराया जाए। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर शासनादेशानुसार अभिभावक, ग्राम प्रधान, संकुल प्रभारी, ARP, व विभागीय अधिकारी जिम्मेदार है, अतः सिर्फ शिक्षको को कदापि दोषी नही माना जाए, ना ही कोई कार्यवाही की जाए। पाठ पुस्तकें शासनादेश के क्रम में सीधे विद्यालय तक भेजी जाए । दिव्यांग अध्यापकों को नियमानुसार दिव्यांग भत्ता स्वीकृत किए जाय।
अध्यापकों को प्रति सेवा वर्ष देय 1 उपार्जित अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर अद्धतन किए जाय भीषण गर्मी के कारण छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत रखते हुए समय 7.30 से 12.30 तक कराया जाय ।
13. FLN प्रशिक्षण की धनराशि अध्यापकों के खाते में शीघ्र प्रेषित की जाय ।इस अवसर पर अवधेश सिंह बुंदेला ब्लॉक अध्यक्ष, प्रतीक त्रिपाठी कार्य. अध्यक्ष,अरुण तिवारी महामंत्री ,अक्षय मिश्रा,अंकित चोबे संयुक्त मंत्री अमन श्रीवास्तव,संगठन मंत्री ,विवेक साहू ,राकेश चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी ,शैलेंद्र चतुर्वेदी ,अरुण साहू, अनुराग तिवारी ,राजेंद्र जैन ,महेंद्र सिंह , आदि ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य और अध्यापक उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *