बहराइच l नवीन शैक्षिक सत्र 2024 – 2025 का आगाज हो चुका है और विभाग शत प्रतिशत नामांकन हेतु कटिबद्ध है। विकास खंड फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय कनेरा के स्टाफ तथा बच्चों द्वारा नवीन नामांकन तथा उपस्थिति बढ़ाने के लिए मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजय चौहान ने रैली के दौरान अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों को प्रवेश कराने हेतु प्रेरितकर परिषदीय विद्यालयों के सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया। आधी रोटी खाएंगे,स्कूल पढ़ने जायेंगे..एक भी बच्चा छूटा,लक्ष्य हमारा टूटा..कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार..अनपढ़ होना है अभिशाप,अब न रहेंगे अंगूठा छाप आदि नारों से रैली में शामिल बच्चों ने गांव भ्रमण कर लोगों को जागरूक किए। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष दिनेश कुमार,सहायक अध्यापक पूजा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी देवी, रसोइयां कुसमा, पूनम, रामदेवी, ननकई सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं रैली में मौजूद रहे।