November 24, 2024
4

गढमुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया थाना गढमुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे की टीम के द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपीयों को रेतो की मड़ैया से किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपी युवक ने पूछताछ में अपने नाम अकबर उर्फ सोनी पुत्र खिलाफत, इस्तेकर पुत्र इंतजार निवासी इनायतपुर राधना थाना किशोर जनपद मेरठ आरोपी बदमाशों के कब्जे से कब्जे/निशानदेही पर 41 बने-अधबने अवैध तमन्चे, 02 पिस्टल (कुल 43 अवैध असलहा) व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को करते थे सप्लाई।गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये व पिस्टल को 40-45 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद अमरोहा, हापुड व मेरठ में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *