पलवल। हसनपुर थाना अंतर्गत गांव भैडोली में एक किसान द्वारा ट्रैक्टर से अनाज निकलते वक्त शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर में आग लग गई। आग लगने से ट्रैक्टर की तेल कि टंकी ब्लास्ट हो गई। ब्लास्ट होने से ट्रैक्टर और अनाज जलकर राख हो गया। घनी मत यह रही किस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। आज की खबर लगते ही ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भैडोली गांव का किसान अमरचंद अपने खेतों पर ट्रैक्टर मशीन के द्वारा अनाज निकल रहा था। अनाज निकालने के बाद जब वह ट्रैक्टर को बंद करने गया तो अचानक शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर में आग लग गई। देखते ही देखते-देखते ट्रैक्टर बुरी तरह आग की चपेट में आ गया। आज इतनी भयंकर थी की ट्रैक्टर की तेल की टंकी बहुत तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गई। अमरचंद का परिवार आसपास की मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग बढ़ती चली और पूरा ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। बढ़ती हुई आग की लपटों और धुएं के गुब्बार को देख ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।