सोनभद्र। सेवा भारती समिति सोनभद्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सोनभद्र पर किया गया। इस अवसर पर 17 लोगों ने रक्तदान किया। जिला प्रचारक देवदत्त द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जिला प्रचारक जी ने बताया कि, रक्तदान दुनिया में सबसे बड़ा दान है। किसी अति आवश्यक व्यक्ति को रक्त देकर उसको मृत्यु से बचाया जा सकता है। रक्तदान देने से किसी प्रकार का कोई स्वास्थ्य में गड़बड़ी नहीं होती, हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। नगर प्रचारक धनंजय ने स्वयं रक्तदान कर कर लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख नीरज जी ने बताया कि, सेवा भारती एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रहा है जिसमें रक्त देने वाले व्यक्तियों की सूची रहेगी और उनका ब्लड ग्रुप भी लिखा रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे व्यक्ति जरूरतमंदों को रक्तदान करके पुण्य के भागी बनेंगे। सेवा भारती समिति के अध्यक्ष विजय जैन ने आए हुए सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया। विभाग सेवा प्रमुख अवध जी, नगरसेवा प्रमुख अखिलेश, नगर कार्यवाह महेश शुक्ला, सह नगर कार्यवाह बृजनंदन, नित्यानंद, अवधेश जी, मृत्युंजय, आशुतोष, कीर्तन एवं अनिल सिंह जी उपस्थित रहे।