भदोही। औराई क्षेत्र के सारीपुर गांव में हुई विद्युत दुर्घटना में जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया। जबकि लाइनमैन के सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।
उक्त कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव में 17 जुलाई को विद्युत दुर्घटना में 11 केवी लाइन का एक तार लकड़ी के क्रास आर्म से इंसुलेटर सहित उतर कर जमीन से कुछ ऊपर हवा में लटकते तार के संपर्क में आ गया था। जिसकी चपेट में आने से कुसुम पत्नी मुरलीधर पांडेय की मौत हो गई थी। इस घटना पर डीएम गौरांग राठी ने गहरा दुख प्रकट कर प्रकरण को गंभीरता लिया। उनके निर्देश पर प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर अवर अभियंता राम नारायण यादव को निलंबित कर दिया गया। जबकि लाइनमैन आनंद चौबे की सेवा समाप्त करने का अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल भदोही द्वारा संस्तुति कर दी गई है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत सुरक्षा निदेशालय के स्तर से भी जांच कराने के लिए उन्हें अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय नियमानुसार जांचोपरांत क्षतिपूर्ति की धनराशि दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के दृष्टिगत डीएम गौरांग राठी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि पूरे जनपद में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जर्जर तारों और उपकरणों को ससमय बदलना सुनिश्चित किया जाए। इस योजना को प्राथमिकता पर लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करना करने का निर्देश दिए गए हैं।