November 2, 2024
16

ललितपुर- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगो को आगामी 20 मई 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समस्त विभाग अपनी अपनी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा इकाई, डाक घरों, बैंकों, उचित दर दुकानों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने संबंधी स्लोगन की मुहर व अन्य सामग्री प्रिंट करायी जाएं। ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से बच्चो की बुलावा टोली बनाई जाए एवं ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से ग्रामों में जागरूकता रैलियां व नगर में बाइक रैली आयोजित की जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर, होर्डिंग लगाई जाएं। महिला मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मेलन कराया जाए। सभी मोबाइल फोन में मतदाता जागरूकता कॉलर ट्यून चलाई जाए, युवा मंगल दलों, महिला मंगल दलों द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक किया जाए। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों में स्वीप आधारित मैसेज बजाया जाए। स्टेशन पर प्रत्येक ट्रेन के आने जाने पर अनाउंसमेंट के दौरान 20-20 सेकेंड्स का प्री रिकॉर्डेड मैसेज सुनाया जाए।
बैठक में सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, एडीएम नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद, डीडीओ केएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीआईओएस ओपी सिंह, उप जिलाधिकारी/ईओ नपा राघवेन्द्र शर्मा, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, एलडीएम, डीएसओ, डीपीओ, आबकारी अधिकारी, प्रधानाचार्य जीआईसी, जीजीआईसी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *