November 24, 2024
41

भीड़-भाड़ वाले मार्केट से निकलकर,,या किसी रेलवे स्टेशन से निकलकर,,बस अड्डे से निकलते ही ऑटो से अपने गंतव्य स्थान जाने के दौरान अगर बहाने से ऑटो वाला कुछ खिलाए या कुछ पिलाए या प्रसाद के नाम पर कुछ दे तो सावधान हो जाइए। कहीं जहर खुरानी गैंग का अगला शिकार आप ना हो जाए। क्योंकि क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे ही एक गैंग का खुलासा किया है। इनके सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास नशे की 23 गोलियां, पाउडर, ब्लेड, देसी तमंचा, गोलियां, स्कूटी को बरामद किया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑटो को भी पुलिस ने जप्त किया है। अभी इन तीनों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। पता चला रहा है कि यह लोग राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगह पर 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इन्हें खुद भी नहीं पता है, कि उन्होंने कहां-कहां वारदात किया है। इस गैंग का बॉस दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी है। उसपर कई मामले पहले से चल रहे हैं।क्राइम ब्रांच के पूर्वी रेंज – 2 की टीम ने इस गैंग को गिरफ्तार किया है। डीसीपी संजय सेन की देखरेख में एसीपी राजकुमार, इंस्पेक्टर उमेश कुमार, एसआई जगदीश और योगेंद्र की टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनकी पहचान मोहम्मद आजाद आसिफ उर्फ जुबेर और साबिर के रूप में हुई है। यह तीनों खजूरी, जखीरा इंद्रलोक और पांचवा पुश्ता दिल्ली के रहने वाले हैं। यह लोग दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी घूमते हैं। इनका निशाना तीन ही जगह होता है रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और मार्केट। अपने आपको सेफ रखने के लिए या फिर किसी विषम परिस्थिति में फंसने पर इस्तेमाल करने के लिए देसी तमंचा भी साथ लेकर चलते हैं। जो स्कूटी बरामद की गई है वह भी चोरी की मिली है। अभी तक की पूछताछ में पता चला है की गैंग का मास्टरमाइंड आसिफ उर्फ जुबेर पर सात मामले चल रहे हैं। यह जहर पुरानी गैंग कभी सस्ते किराया का लालच देकर भी लोगों को अपने ऑटो में बिठाते हैं और फिर रास्ते में मौका देखकर नशीला पदार्थ पिलाकर या खिलाकर उनका सामान कैश मोबाइल सब लेकर फरार हो जाते हैं। यह लोग मोरी गेट बस स्टैंड के पास फिर से वारदात को अंजाम देने आए थे। लेकिन इसकी इनफॉरमेशन पुलिस टीम को मिल गई और इन तीनों को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह लोग अय्याशी करने के लिए हिल स्टेशन पर भी जाते हैं। घूमने के साथ-साथ मौज मस्ती करने के लिए ज्यादा पैसा इकट्ठा हो सके इसके लिए भी ताबड़तोड़ वारदात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *