महराजगंज तराई (बलरामपुर) /शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज तराई के प्रधानाध्यापक प्रेमदास ने बताया कि विद्यालय में 153 छात्र पंजीकृत हैं। विद्यालय में चार कमरे बने हुए हैं। चारों कमरे पूर्ण रूप से जर्जर होने के कारण सभी छात्र बरामदे में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। जिसके कारण छात्रों को पढ़ने में असुविधा हो रही है । विद्यालय में बेंच व कुर्सी अलग-अलग कमरे में बंद पड़े हैं। बच्चों को जमीन में बिठाया जाता है। भवन जर्जर होने के कारण बारिश व ठंड के मौसम में छात्रों को परेशानी उठानी पड़ती है। खंड शिक्षा अधिकारी स्वामीनाथ ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराकर जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।