विजय कुमार यादव, पहल टुडे
पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक, शहर में पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास।
मऊ में पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया गया। नगर के थाना दक्षिण टोला में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे एवं पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहार के दृष्टिगत बैठक की गयी । आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
शहर में सोमवार की शाम अचानक पहुंचे आईजी अखिलेश कुमार ने निरीक्षण करते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर अगामी त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। तत्पश्चात शहर में पैदल मार्च करते हुए जनपद वासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल गस्त किया।
संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने मऊ पहुंचकर थाना दक्षिण टोला में पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत आवश्यक बैठक किया। तत्पश्चात शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए निरीक्षण किया और शहर वासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। पैदल मार्च के दौरान उन्होंने कुछ जगहों पर रुक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इस दौरान यह लोग उपस्थित रहे
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के साथ अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मधुबन, घोसी व मुहम्मदाबाद गोहना भी उपस्थित रहे। इसी के साथ नगर के थाना कोतवाली थाना दक्षिण टोला व थाना सराय लखंसी के , थानाध्यक्ष व महिला थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।