भदोही। ईद को लेकर बाजार सज गए हैं। बाजारों में रोजेदार खरीदारी करने में मशगूल है। खास तौर से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में देर रात तक चहल-पहल है। महिलाओं, बच्चों और युवाओं में त्योहार को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
पाक रमजान महीने में खुदा की इबादत में मशगूल रहने वाले रोजेदार अब उत्साह के साथ ईद की तैयारियों में जुट गए हैं। रोजा इफ्तार के बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बाजारों में सिवइयों की दुकानें सज गई हैं। वहीं, चूड़ी, कपड़े, टोपी, रुमाल, इत्र, सुरमा, जूते चप्पल, मिठाई और मेवों की दुकानों को स्पेशल ढंग से सजाया गया है। नगर में बाजारों की दुकानें रात 12 बजे के बाद तक खुली रह रही हैं। रमजान का आखिरी अशरा शुरू होने के बाद ईद पर्व के आगमन में समय कम रहता है। ऐसे में दिन भर लोग खुदा की इबादत करते हैं। इसलिए इफ्तार के बाद परिवार के साथ लोग खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं। बाजारों में रात आठ बजे के बाद रौनक बढ़ जाती है। हर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। कोई कुर्ता पायजामा का कपड़ा ले रहा है तो कोई पैंट शर्ट का कपड़ा खरीद रहा। महिलाएं सूट की खरीदारी करने में लगी रहीं। अब चांद रात तक बाजार में ऐसे ही प्रतिदिन खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ती रहेगी। वहीं कटरा बाजार स्थित संजरी दुकान लूट लो कटपीस की दुकान व नदीम भाई कपड़ा वाले की दुकान पर ग्राहकों की भरमार दिखाई दे रही है। दुकान पर कपड़ा तौल के हिसाब से बिक रहा है लोग काफी पसंद भी कर रहे है। वहीं कपड़े की हर दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा सकती है।