गढमुक्तेश्वर/अमरोहाबहुजन समाज पार्टी के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्ट पहुंचकर नामांकन किया नामांकन करने के बाद बहुजन समाज पार्टी के अमरोहा लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉ मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने कहा बहुजन समाज पार्टी लाखों वोटो से अमरोहा लोकसभा का चुनाव जीतेगी दलित मुस्लिम पिछले समाज के लोग भाजपा की केंद्र सरकार से त्राहि त्राहि कर रहे हैं देश में भ्रष्टाचार महंगाई चरम पर है!दलित मुस्लिम ओबीसी समाज के लोगों का उत्पीड़न खुलेआम क्या जा रहा है ! भाजपा के उत्पीड़न व भेदभाव अराजकता जैसी सरकार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती उखाड़ कर फेंक देंगे! बसपा सांसद प्रत्याशी बाबू भाई ने कहा देश में दो सरकारी चल रही हैं एक सरकार नरेंद्र मोदी व दूसरी सरकारी ईडी और सीबीआई दोनों सरकारी तानाशाही कर देश के लोगों को गुलाम बना रही हैं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल भेजने का काम कर रही हैं बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर अनीश अहमद ने बहुजन समाज पार्टी के प्रस्तावक बनकर कहा आने वाली 26 तारीख को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत कर अमरोहा लोकसभा की सीट बहन जी की झोली में दलित मुस्लिम अति पिछड़े लोग अपनी जिम्मेदारी समझ कर प्रत्याशी को जिताकर बहन जी के हाथों को मजबूत करें इस अवसर पर
तिलक चौधरी सुनील मंत्री
जिला अध्यक्ष डॉ ए.के.कर्दम
जिला अध्यक्ष एडवोकेट सोमपाल सिंह जिला अध्यक्ष अमरोहा
इन्जी0अनीश चौधरी सिखैड़ा
फुरकान अहमद पूर्व विधायक प्रत्याशी नौगावा वली मोहम्मद बबली जाटव आदि हजारों लोग मौजूद रहे!