November 26, 2024
24

वाराणसी/-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम और एडीशनल सीपी एस चन्नप्पा द्वारा आगामी लोकसभा 2024 की तैयारियों की समीक्षा राजातालाब तहसील के एसडीएम कक्ष में की गयी।सेवापुरी एवं रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के घोषित वल्नरेबल बूथों के कारणों की पड़ताल करते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए सभी सम्भावित/निरोधात्मक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त ईआरओ और एसीपी को संयुक्त रूप सम्बन्धित क्षेत्र से वल्नरेबल/क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने के पूर्व के निर्देश पर बूथ विज़िट के बारे में पूछा तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।इस पर उन्होंने आठों विधानसभा के ईआरओ और एसीपी को कड़े निर्देश दिए कि शत् प्रतिशत वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।उन्होंने बूथों के वल्नरेबिलिटी के कारण और कारक आईडेंटिफाई करने और उसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।जिन बूथों पर चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना,मारपीट या चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास पूर्व में हुए हैं वहां विशेष रूप से फुल प्रूफ व्यवस्था करने एवं चिन्हित लोगों को पाबंद किये जाने के निर्देश दिए गए।एडीशनल सीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि असलहा जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लायें और दो दिनों में यह कार्य पूरा करें।वल्नरेबल बूथों पर प्रिवेंटिव एक्शन प्रारम्भ करने के साथ ही पोस्टर,झंडे,बैनर आदि हटवाने के निर्देश भी दिए।उच्चाधिकारियों द्वारा फ़ोर्स को ठहराने के लिए स्कूलों के विधिवत अधिग्रहण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित एडीएम को निर्देशित किया गया।इसके अलावा काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के ग्राम सचिवालय में बने वल्नरेबल बूथ का विजिट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *