वाराणसी/-जैसे-जैसे लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक आ रहा है तमाम राजनीतिक पार्टिया अपने चुनाव प्रचार में मशगूल है लेकिन वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां पर चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।आज स्थिति यह है कि वाराणसी में जिला निर्वाचन अधिकारी के सुस्त रवैया के कारण सत्ता पक्ष के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।ताजा मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के रोहनिया विधानसभा अंतर्गत रोहनिया थाना मेन गेट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रचार गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है जिसका चालक भी गाड़ी खड़ा करके गायब दिख रहा है अब इसमें देखना यह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के सुस्त रवैया से खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किया जा रहा है अभी तक वाराणसी में जिला निर्वाचन आयोग की गाड़ियां और अधिकारी चुनाव ड्यूटी में मशगूल नजर नहीं आ रहे हैं लगता है आखिरी चरण का चुनाव होने के नाते यहां पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए सत्ताधारी पार्टी को खुली छूट मिली हुई है अब देखना यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर की पुष्टि होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त खबर के बाबत इसका संज्ञान लेते हुए क्या कार्यवाही की जाती है।वहीं विपक्ष का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सरकारी मशनरी का गलत उपयोग करते हुए चुनाव जीतने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है और अभी हम लोगों के द्वारा इस तरह की घटना की जाती तो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए गाड़ी को तत्काल सीज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाती लेकिन सत्ता के प्रभाव में आकर जिला निर्वाचन आयोग संपूर्ण रूप से अपना कार्य निष्पक्ष चुनाव कार्यवाही करने में सुस्त दिखाई दे रहा है।