October 22, 2024
12

ललितपुर- हाजिर-ए- खिदमत तेरे दर पे ऐ मेरे बाबा सदन तेरी अजमत को सर झुका के सलाम व खड़े हैं सदना दरबार में तेरे, सुन ले मुराद मेरी की दुआओ के साथ सिर पर मखमली चादर और मन में बाबा के दर्शन करने की चाहत लिए भारी संख्या में जायरीन बाबा सदन की बारगाह में अपनी हाजिरी देने पहुँचे हजरत बाबा सदनशाह रहमत उला अलैह के सालाना उर्स में पहुँचने के साथ ही मजार शरीफ पर चादर पेश कर परिवार के साथ देश में अमन- चैन व खुशहाली की दुआ माँग रहे हैं। शहर के पश्चिमी कोने में नौ मणि बत्तीस खम्भ के नाम से मशहूर अजीम सूफी सन्त बाबा सदन की सरजमी पर उनका सालाना जलसा शुरू हो गया है। पाँच दिवसीय इस मुबारिक मौके पर देश के कौने-कौने से जायरीन शामिल हो रहे हैं। कोरोना की बंदिशों के चलते लागू की गयी गाइडलाइन के चलते यहाँ पुराने उसे आयोजन की तरह भीड़तो नहीं रही, लेकिन पहले दिन हजारों की संख्या में जायरीनों ने बाबा सदन के पेश की और अमन चैन के हक में दुआयें की। वहीं शाम को धूमधाम से नूरानी चादरों का भी सिलसिला शुरू हुआ। कमिटि पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों व राजनैतिक दलों द्वारा गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला उसे के आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम अपेक्षाकृत था। दरगाह के पास तबर्रुखे चादर व फूलों की दुकाने सजाई गई है। उर्स की व्यवस्थाओं में कमिटि के अलावा प्रशासन द्वारा मेले में सुरक्षा, सफाई, विद्युत व जलापूर्ति के पुख्ता इन्तजाम के लिए तैयारियाँ में जुटा हुआ था। पुलिस की भी काफी चौकस व्यवस्था रही। इस मौके पर उर्स कमेटी सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी, रमजान अली दादा नायव सदर अब्दुल रहमान कल्ला जावेद अली पत्रकार सदन शाह खादिम रज्जब अली शाह हासिम अली शाकिर अली अय्युब अली. सादिक अली, असिक अली रफीक, अली मासूक अली हैदर अली वारिस अली अरिस अली के अलावा अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *