वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोकसभा चुनाव के पूर्व समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा परविंदर सिंह सलूजा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव के पद की अहम जिम्मेदारी सौपी है। आपको बता दे की जनपद हरियाणा के मूल निवासी परविंदर सिंह सलूजा बीते सत्रह वर्षो से समाजवादी पार्टी में जुड़े हुए है और वह विधानसभा,जिला,प्रदेश तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक का सफर तय किया है,समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी द्वारा पुनः राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने बताया कि परविंदर सिंह सलूजा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बधाईयों का सिलसिला जारी हो गया।वही समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद परविंदर सिंह सलूजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैं सत्रह वर्षो से समाजवादी पार्टी से जुड़ा हूँ जो जिम्मेदारी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दी जाती है उसका बखूबी पालन करता हूँ लोकसभा चुनाव में बम्फर प्रचार प्रसार कर समाजवादी पार्टी का सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हूँ हर एक तबके के लोगो को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का भी कार्य करूँगा,अप्रैल माह में वाराणसी आगमन की भी जानकारी राष्ट्रीय सचिव परविंदर सिंह सलूजा ने दी है।